¡Sorpréndeme!

VIDEO : विजयपुर तहसील का मामला, मवेशी भी जले, 50 घर चपेट में आए

2020-05-07 149 Dailymotion

हुल्लपुर गांव में देर शाम आग भडक़ गई। जिसकी चपेट में करीब 50 घर आ गए। आगजनी से 30 घरों की गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं पशुओं की मौत भी हो गई। आग लगने का कारण खेत में सरसों की नरवाई जलाना बताया जा रहा है। बुधवार की शाम करीब 6 बजे आगजनी की घटना होना बताई जा रही है। गांव में आग लगने की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एक दमकल गाड़ी आग पर काबू करने पहुंची। अफसर भी आग लगने की सूचनामिलने के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंच सके।